टोहाना : छटे वेतन आयोग में नर्सिग एलाउस की खामियां को लेकर टोहाना के नागरिक अस्पताल की सभी नर्स विरोध में उतरी जिसके लिए नर्सों ने एक अलग तरीका अपनाते हुए काले बैंज लगा कर अपना विरोध जताया। लेकिन इस सब में उन्होंने अपनी सेवाओं को लेकर कोई विराम नहीं दिया। पुरा दिन सुचारू रूप से मरीजों की देखभाल व अन्य कार्य को निपटाते हुए अपना विरोध जताया।
इस बारे में अधिक जानकरी देते हुए स्टाफ नर्स प्रधान किन्दू बाला ने बताया कि सभी नर्स सरकार के प्रति रोष व्यक्त कर रही है क्योकि पिछले माह जो विभाग के साथ बैठक हुई थी वो संतोषजनक नहीं रही जिसके बाद सभी स्टाफ नर्स ने बैठक की जिसमें तय हुआ कि हम सब काले बैज लगा कर अपना विरोध प्रकट करेंगें पर इस बीच अपनी सेवाएं सुचारू रखेंगें। सभी नर्सों की मांग है छटे वेतन आयोग में जो वेतन की विंसगितयां है उन्हें दूर किया जाए उसका लाभ उन्हें मिले, नर्सिग एलाउस उन्हें नहीं मिल रहे वो मिले।