गोहना(अरुण कुमार): 23 फरवरी को किसानों का दिल्ली कूच का कार्यक्रम सरकार ने विफल कर दिया। इसके विरोध में अब किसान पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकालेंगे। रादौर से ये यात्रा पहले ही शुरू हो चुकी है वहीं आज गोहाना से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कथूरा के नेतृत्व में इस यात्रा की शुरूआत की गई। आहुलाना चीनी मिल से शुरू हुई इस यात्रा का पहला पड़ाव शहर का फव्वारा चौंक रहा यहाँ किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाईकों पर सवार किसान स्वामीनाथन की रिर्पोट लागू करने और दिल्ली कूच के दौरान सरकार के बर्बर रवैये के खिलाफ किसानों को जागरूक करने का काम करेंगे।
किसान न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे सत्यवान कथूरा ने बताया कि 23 फरवरी को सरकार ने निहत्थे किसानों पर जुल्म ढहाया। 370 जैसी संगीन धाराएं किसानों पर दर्ज की गई। किसान सरकार के इस रवैये के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ने का काम करेगी। सत्यवान ने बताया कि गोहाना से शुरू यह न्याय यात्रा सोनीपत, जींद, भिवानी, रोहतक, झज्जर, पानीपत समेत अन्य जिलों में पहुंचेगी और किसानों को जागरूक करने के साथ एकजुट करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसान सरकार से स्वामीनाथन रिर्पोट को लागू करवाने की मांग कर रहें है जो नाजायज नही है खुद सरकार ने उसे अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी लिया उसके बाद भी किसानाें को उनका हक नही दिया जा रहा है।