कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के चेयरमैन मनहर बालजी भाई झाला ने लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारीयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में सीवरेज को साफ करने के लिए भारत सरकार मशीनों के प्रयोग को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। इस प्रस्ताव के तैयार होने के बाद सफाई कर्मचारियों को सीवरेज की सफाई करने से छुटकारा मिलेगा,क्योंकि सीवरेज की सफाई करते समय कई बार कर्मचारियों के साथ बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं सभी राज्यों में सफाई कर्मचारियों में जागरुकता लाने, स्वास्थ्य की जांच के लिए मैडिकल कैम्प और सफाई कर्मियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने की भी एक विशेष योजना सरकार द्वारा तैयार की जा रही है। अहम पहलु यह है कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी को एक सैनिक की तरह सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनहर बालजी भाई झाला ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों को बीमा 3 माह के अंदर करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों से सम्बन्धित जितने भी केस लम्बित पड़े है उनका प्राथमिकता के आधार निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का नियमित रुप से मैडिकल चैकअप करवाया जाए और निर्धारित मापदंडों के अनुसार तमाम सुविधाएं और किट मुहैया करवाई जाए। इसके अलावा सभी कर्मचारियों का वेतन भी समय पर सीधा बैंक खाते में जमा करवाकर उन्हें पे स्लीप भी दी जाए।