इन्द्री : इन्द्री के बीड़ीपीओं सभागार में साक्षर भारत मिशन के तहत हुई मींटिग में उस समय हंगामा हो गया, जब मींटिग लेने आये अधिकारी की अध्यापकों के साथ कहा सुनी हो गई। इस बात से खफा अध्यापकों ने मींटिग का बहिष्कार कर दिया ओर सभी अध्यापक अधिकारी की शिकायत करने एसड़ीएम कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने अपनी शिकायत को लेकर एक ज्ञापन एसड़ीएम के नाम दिया, जिसे एसड़ीएम की गैर मौजूदगी में उनके स्टैनों दीवान चंद ने लिया। इस मौके पर तहसील परिसर में काफी संख्या में मौजूद अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करनाल के मुख्य सलाहकार अनुज वर्मा ने बताया कि आज भारत साक्षर मिशन की एक मींटिग रखी गई थी। जिसकों लेने के लिये करनाल जिला मिशन कोडिऩेटर प्रवीन मोर आये हुये थे। उन्होंने बताया कि जब अध्यापकों ने अपनी समस्याओं के निदान बारे संबधित अधिकारी से जानकारी मांगी तो ये अधिकारी गुस्सा हो गये ओर कहने लगे कि अध्यापकों की मींटिग लेना सबसे घटिया काम है। इस बात पर जब अध्यापकों ने आपत्ति जताई तो यह अधिकारी उनसे दुव्र्यवहार पर उतर आया। उसके दुव्र्यवहार से आहत होकर सभी अध्यापकों ने मींटिग का बहिष्कार कर दिया। अध्यापकों ने एसड़ीएम को दी अपनी शिकायत में ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। अनुज ने बताया कि सभी शिक्षक तब तक इस बैठक में नहीं आयेगें जब तक इस कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है।