टोहाना : सांसद राजकुमार सैनी डीएमयू हिसार मनोहर भारती की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने आज उनके टोहाना स्थित निवास स्थान पहुंचे, जिसके उपरांत राजकुमार सैनी पत्रकारों से रूबरू हुए और पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके सिस्टम के खिलाफ है। इस दौरान सांसद राजकुमार सैनी ने बिरेन्द्र सिंह एवं सुभाष बराला को भी निशाने पर लिया और कहा कि बिरेन्द्र सिंह की बोखलाहट है, जिसका गुस्सा अधिकारीयों पर निकला जा रहा है। सुभाष बराला के बारे में उनका कहना था कि उनके बेटे ने उन्हें समझदारी सीखा दी है, थोड़े दिनों में एक और मामला खुलने वाला है।
वहीं रैली के बारे में उन्होंने कहा कि रैली को लेकर कर्यकर्ताओं की जो भावनाए थी वो पूरी नहीं हुई हैं। नई पार्टी बनाने के सवाल पर उनका कहना था कि हलके की सभी विधानसभा सीटों पर वो चुनाव लडेंगे और केजरीवाल की तरह सभी सीटों पर जीत कर दिखाएंगें। बीजेपी छोडऩे पर कहा पांच वर्ष के लिए जनता ने चुना है जब मन चाहेगा बीजेपी छोड़ दुंगा।
राजकुमार सैनी का कहना था कि आज हरियाणा व देश की जनता त्रस्त है। आरक्षण के लिए हरियाणा के अलावा अन्य प्रदेशों में माहौल खराब है। हमारी सरकार आने के बाद शतप्रतिशत आरक्षण सभी जातियों को दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश व देश हित में कार्य किए जाऐंगें। काग्रेंस व इनेलो पर भी जमकर साधा निशाना कहा सभी पार्टियों ने केवल भाषण देने व जनसंखया बढ़ाने के सिवाए कुछ नही किया है।