Sunday , 24 November 2024

प्रधानमंत्री ट्रूडो की सुरक्षा को लेकर दरबार साहिब में रिहर्सल

अमृतसर : 21 फरवरी को सपरिवार दरबार साहिब माथा टेकने आ रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सुरक्षा को लेकर सोमवार को पुलिस और एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने गोल्डन प्लाजा से लेकर तीर्थ परिसर के भीतर रिहर्सल की। डीसी कमलदीप सिंह संघा और पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

रिहर्सल से पहले सुबह ट्रूडो के सुरक्षा कर्मियों ने दरबार साहिब का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को भी सुरक्षा की रिहर्सल जारी रहेगी। रिहर्सल के दौरान टीम ने दरबार साहिब की परिक्रमा, श्री गुरु रामदास लंगर हाल व अन्य जगह जहां ट्रूडो पहुंचेंंगे का जायजा लिया। एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने बताया कि गोल्डन प्लाजा पर कनाडियन पीएम का स्वागत प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल करेंगे।

 

ट्रूडो का स्वागत नीली दस्तार धारण कर एसजीपीसी पदाधिकारी करेंगे। सुरक्षा में लगी टास्क फोर्स नीली वर्दी, पीली दस्तार और पीली बेल्ट में होगी। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को काली पैंट, सफेद शर्ट, मैरुन दस्तार धारण करने को कहा गया है।

 

ट्रूडो के साथ तीनों बच्चे, पत्नी, 16 सांसद, 5 पूर्व सासंद के अलावा 5 मंत्री आएंगे। 5 मंत्रियों में 4 पंजाबी हैं, जिसमें हरजीत सिंह सज्जन, नवदीप सिंह बैंस, अमरजीत सिंह सोही और बरदीश चग्गड़ के नाम शामिल हैं, जबकि एक कनाडा मूल की डंकन उनके साथ आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *