Sunday , 24 November 2024

कैप्टन अमरेंद्र सिंह नहीं करेंगे कनाडा के PM से मुलाकात

कनाडा के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर है और उनके पंजाब जाने का कार्यक्रम भी तय है। साथ ही श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे। अपने परिवार के साथ भारत यात्रा पर आए ट्रूडो 21 फरवरी को अमृतसर पहुंच रहे हैं। वह दरबार साहिब में माथा टेकेंगे। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से उनकी मुलाकात तो नहीं होगी, लेकिन अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल उनकी अगुवाई के लिए अमृतसर में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहेंगी। हरसिमरत भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगी तो सुखबीर को एस.जी.पी.सी. ने विशेष इनवायटी के रूप में बुलाया है।

पहले ट्रूडो की मुख्यमंत्री कैप्टन के साथ मुलाकात को लेकर संशय था। कैप्टन ने कनाडा में कट्टरपंथियों को समर्थन देने को लेकर कनाडा सरकार की आलोचना की थी और बीते साल कनाडा के मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के पंजाब दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने से इन्कार कर दिया था। बाद में कनाडा सरकार ने कुछ सकारात्मक संकेत जरूर दिए थे। जिसके बाद से इस बात की संभावना प्रबल हो रही थी कि कैप्टन कनाडा के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।

 

अब तस्वीर लगभग स्पष्ट होती जा रही है कि कैप्टन ट्रूडो से नहीं मिलेंगे, जबकि अंतिम समय पर सुखबीर बादल ने ट्रूडो के प्रोग्राम में एंट्री कर ली है। हालांकि ट्रूडो के आगमन पर कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हरसिमरत कौर बादल की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है, जबकि सुखबीर की पुष्टि हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *