भाजपा नेताओं द्वारा युवाओं को रोजगार के पीछे नौकरी के पीछे भागने की बजाय पकोड़े बेचने की सलाह का विरोध आज इनसो ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के पुराने बस अड्डे पर पकोडे बेचकर किया जिसमें इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा भी पहुंचे और उन्होंने भी पकोडॉ का स्वाद लिया इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जुमलों की सरकार बताया और कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ होने से पहले वादा किया था कि वह 2 करोड बेरोजगार युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देंगे लेकिन अपनी विफलता छिपाने के लिए वह बेरोजगारों को पकोड़ा बेचने की सलाह देकर पढ़े लिखे युवाओं का अपमान कर रहे हैं
इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जसविंदर खैरा ने कहा कि पकोड़े बेचना एक रोजगार है और पढ़े लिखे बेरोजगार इसे बेचकर पेट पाले भाजपा नेताओं की सलाह पर उन्होंने आज यह पकोड़ा पार्टी की है उन्होंने कहा कि 4 वर्ष बीतने को आए भाजपाइयों ने बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया और अब वह कह रहे हैं कि 70 लाख युवाओं को रोजगार देंगे जो कि सरासर नाइंसाफी है और चार साल वो क्यों सोते रहे