2011 में जगदीश टाइटलर के किए गए स्टिंग ऑपरेशन के दिल्ली में वायरल होने के बाद पंजाब की राजनीति गर्मा गई है। 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों की वीडियो वायरल की गई है, जिसमें तत्कालीन कांग्रेसी मंत्री जगदीश टाइटलर खुद यह मानता हुआ दिखाई दे रहा है, कि उसने 100 के करीब सिखों का कत्ल करवाया है और न्यायपालिका पर भी उसी का प्रभाव है। इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के पूर्व पंचायत मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहां कि कांग्रेस पार्टी की असलियत अब सबके सामने आ गई है और जगदीश टाइटलर तथा दूसरे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि 1984 के दंगों के दोषियों को अब बिना समय गवाएं सज़ा मिल सके। अकाली दल शुरू से ही यह मांग करता रहा है, कि कांग्रेस के इस कत्लेआम को सार्वजनिक किया जाए और दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा दी जाए। अब वह समय आ गया है जब फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस बात का फैसला हो जाए।