सिरसा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के वाईस चेयरमेन डॉ पी आर नेन की गिरफतारी के वारंट जारी कर दिए है। सिरसा पुलिस ने करीब 7 लोगों के
गिरफ्तारी वारंट जारी किए है। पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग हिंसा में शामिल थे। पी आर नेन डेरा में 17 से 24 अगस्त तक की मीटिंग में शामिल था
ओर मीटिंग में ही राम रहीम के खिलाफ फैसला आने पर दंगे करने पर सहमति बनी थी। पुलिस ने इन सभी आरोपियों की गिरफतारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। आपको बता दे की विपासना इंसां की तरह डॉ पी आर नेन भी पिछले एक महीने से फरार है।
सिरसा शहर थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों के गिरफतारी वारंट जारी किए है जिनमें डेरा के
वाईस चेयरमेन डॉ पी आर नेन, गोपी राम सहित अनेक डेरा अनुयायी शामिल है।