यहां की फांगदा स्पेशल स्टील टेक्नोलॉजी ने एंप्लॉयीज को 163 करोड़ रुपए बोनस के रूप में दिए हैं। यह राशि नकद में दी गई। एंप्लॉयीज पैसों को बड़े थैलों में भरकर ले गए। कंपनी की स्टील यूनिट में करीब 5 हजार एम्प्लॉयी हैं। फांगदा की सेल्स से सालाना आय 82,000 करोड़ रुपए है। पिछले 7 साल में कंपनी 1,630 करोड़ रु. बोनस दे चुकी है।
कंपनी ने रिटायर हो चुके और 60 से ज्यादा उम्र वाले वर्कर्स को भी बोनस दिया गया। मैनेजमेंट टीम को बोनस नहीं मिला। बोनस में बांटे गई रकम का वजन करीब 2 टन से भी ज्यादा था।