केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी आज चंडीगढ़ पहुंचे जहां इस दौरान हरदीप पुरी ने पंजाब मुख्यमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री और चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार परिमल राय के साथ साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां बैठक में हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के आवासीय मामलों के बारे में समीक्षा की गई और साथ ही स्वच्छ भारत के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अमृत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, हेरिटेज सिटी अमृतसर जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। वही बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कि जहां उनके साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कविता जैन और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार परिमल राय मौजूद रहे।
हरदीप सिंह पुरी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में अमृत योजना के तहत पंजाब में 4.6 लाख पानी के नए कनेक्शन देने का मिशन है, स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंजाब 61 प्रतिशत ऑडियो आया है, पंजाब में स्मार्ट सिटी अभियान के तहत अमृतसर जालंधर और लुधियाना को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है, जिसमें अमृतसर के लिए 11 प्रोजेक्ट्स के लिए 3385 करोड़, 19 प्रोजेक्ट्स 1899 करोड जालंधर और 19 प्रोजेक्ट्स 1898 की राशि डीपीआर के प्रोसेस में है। मैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.5 लाख घर की डिमांड 163 जिलों से आई है। जिसके तहत लगातार कार्य किया जा रहा है।