Sunday , 10 November 2024

भाजपा अपने हर वायदे को लेकर गहरी नींद में सोई हुई है : अभय सिंह चौटाला

भाजपा वास्तविकता से दूर झुठे वायदे करने में इतनी माहिर हो चुकी, जिससे आम लोगों में भाजपा के प्रति निराशा बढ़ गई है और इसका खामियाजा उसे आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस ने देश का धन लूट कर काले धन के रूप में विदेशों में छिपाया, उसे लाने में भी सरकार नाकाम साबित हुई है और जनधन योजना के तहत बैंक खातों में 15 लाख का सपना दिखाने वाली भाजपा अपने हर वायदे को लेकर गहरी नींद में सोई हुई है। यह गंभीर आरोप शनिवार को मोरनी में विशाल कार्यकत्र्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला लगाएं। अभय चौटाला मोरनी जैसे अर्ध-पर्वतीय क्षेत्र में उमड़ी भारी भीड़ से गद्गद हो गए। इससे पूर्व अभय चौटाला का मोरनी पहुंचने पर पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कार्यकत्र्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया और कार्यकत्र्ताओं ने जमकर पार्टी के नारे लगाएं। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि झूठे वादे करके सत्ता में बैठी बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ कई बार विश्वासघात किया है। बीजेपी ने लोगों को अच्छे दिन के सपने दिखाकर लोगों के दिनों और कामकाज को और भी बद्दतर कर दिया। चौटाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कई मंत्री और विधायक भष्टाचार में लिप्त हैं। जो लोगों को दोनों हाथों से लूटने का काम कर रहे हैं। चौटाला ने कहा कि किसानों से वोट लेने के बाद सबसे ज्यादा मार किसानों को ही मिली। मनोहर सरकार पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद भी एसवाईएल का पानी प्रदेश के किसान को नहीं दिलवा पाई और फिर ट्रैक्टर को कमर्शियल वाहन की श्रेणी में डालकर बीजेपी ने किसान को बर्बाद करने की पूरी साजिश रची। उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ आईएनएलडी ही है जो आज प्रदेश में किसान के अधिकार की लड़ाई लड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ताओं को बताया कि बीते लंबे समय से एसवाईएल की लड़ाई लड़ रही आईएनएलडी ने ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर ट्रैक्टर को कमिर्शियल वाहन की श्रेणी से निकलवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश का भाईचारा तोडऩे और लोगों को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। प्रदेश की जनता भाजपा कीनीतियों से परेशान है और सरकार विकास के नाम पर केवल खाली घोषणाएं कर रही है और काम करने की बजाए प्रचार कर रही है। इतना ही नही धरातल पर जनता की पीड़ा सुनने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि 7 मार्च को दिल्ली किसान महा रैली होगी, जिसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *