चंडीगढ़, 29 अप्रैल: वेरका दूध पीने वालों के लिए एक अहम खबर है। पंजाब, चंडीगढ़ और आसपास के राज्यों में वेरका दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। अब 30 अप्रैल से एक लीटर दूध पर उपभोक्ताओं को दो रुपए अधिक चुकाने होंगे। कंपनी ने इस वृद्धि के पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट को जिम्मेदार ठहराया है।
वेरका के नए रेट्स कुछ इस प्रकार हैं:
- फुल क्रीम दूध (FCM) आधा लीटर – 35 रुपए
- स्टैण्डर्ड मिल्क (STD) आधा लीटर – 32 रुपए
- टोंड मिल्क (TM) आधा लीटर – 29 रुपए (पहले 28 रुपए)
- डबल टोंड मिल्क (DTM) आधा लीटर – 26 रुपए
- काउ मिल्क आधा लीटर – 30 रुपए
यह बढ़ोतरी केवल पंजाब तक सीमित नहीं है। चंडीगढ़, दिल्ली और पूरे एनसीआर क्षेत्र में भी उपभोक्ताओं को अब नए रेट्स पर दूध मिलेगा। इससे आमजन की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है, खासकर उन परिवारों पर जो रोज़ाना दूध का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।