कुरुक्षेत्र, 29 अप्रैल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि इस नई नीति से न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र के बाबैन स्थित संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को सिर्फ नौकरी के लिए तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के काबिल बनाना भी है।
मंत्री ढांडा ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों की रुचियों के अनुसार शिक्षा दें और उन्हें नई सोच के साथ तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार समय पर किताबें और संसाधन उपलब्ध करवा रही है, ताकि हर छात्र को समान अवसर मिल सके।