नरवाना, 29 अप्रैल: हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गर्मियों में संभावित जल संकट को लेकर आश्वासन दिया है कि नरवाना समेत पूरे क्षेत्र में किसी भी नागरिक को पीने के पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। मंत्री बेदी ने नरवाना में संबंधित विभागों की आपात बैठक लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि क्षेत्रवार जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नहरी पानी रोकना गैर-जिम्मेदाराना कदम है, लेकिन हरियाणा सरकार सतर्क है और जल्द समाधान निकाला जाएगा। जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर भेजे जाएंगे और 24 घंटे पानी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए मोटरें भी लगाई जा रही हैं।
मंत्री ने आमजन से अपील की कि गर्मियों में पानी का सदुपयोग करें और अनावश्यक कार्य जैसे वाहन धुलाई व अधिक पानी बहाना टालें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, और जनसमस्याओं का प्राथमिकता से समाधान हो।
बेदी ने स्पष्ट किया कि वे स्वयं हर समस्या की निगरानी कर रहे हैं और कोई भी नागरिक परेशान न हो, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।