चंडीगढ़, 29 अप्रैल: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने मंगलवार को पूरे हरियाणा में जोर-शोर से अपना 27वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रदेश के सभी 22 जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों और गाड़ियों पर चश्मा निशान वाला झंडा लगाकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं।
चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई और झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चौधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, प्रवक्ता सतबीर सैनी, पार्टी सचिव नछत्तर सिंह मलहान, छात्र नेता आर्यन बेनीवाल व तेजस्वी दलाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पूर्व डीजीपी एमएस मलिक ने बताया कि इनेलो का “हर घर झंडा” अभियान पूरे प्रदेश में उत्साह के साथ चल रहा है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 1 जनवरी 2026 को चौ. ओमप्रकाश चौटाला का जन्मदिन प्रदेशव्यापी स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने युवाओं की बेरोजगारी और अमेरिका में वीजा संकट को लेकर केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।