फिल्म पद्मावत के विरोध में पिछले दिनों हुई गुरुग्राम में स्कूल बस की पथराव की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरुग्राम के जी डी गोयनका स्कूल में पहुंचे, यहां उन्होंने स्कूल स्टाफ, बच्चों और बस स्टाफ से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि स्कूल बस पर हुई पत्थरबाजी से मेरा मन उसी पल से व्यथित था, जब से सूचना मिली थी। आपकी कुशल क्षेम जानने आया हूँ। प्रदेश का मुखिया होने के नाते आपकी सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। जिन स्टाफ और शिक्षकों ने समझदारी का परिचय दिया, उनका आभारी हूं। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध और प्रदर्शन का अधिकार है पर मर्यादा भंग नहीं होनी चाहिए। बच्चे देश और प्रदेश का भविष्य हैं। हरियाणा में कानून का राज है और हम आपकी सुरक्षा को लेकर संवेदनशील हैं। सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।