नई दिल्ली | 28 अप्रैल 2025: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 से रविवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिलेंडर ब्लास्ट के बाद झुग्गियों में भीषण आग लग गई, जिसमें दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में करीब 800 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को सुबह 11:55 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 17 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। स्थिति गंभीर देख कुल 26 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। आग बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा, फिलहाल शीतलन कार्य जारी है।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र ढाई और तीन साल थी। आग के दौरान इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया था। दमकल कर्मियों को अंदर पहुंचने में रिहायशी कॉलोनी की चारदीवारी के चलते मुश्किल हुई, जिससे बचाव में देर हुई।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए स्थानीय कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में सहयोग की अपील की है।