चंडीगढ़, 26 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को हरियाणा सरकार ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चुनेंगे, उसे सरकार की नीति के तहत नौकरी दी जाएगी। सरकार शहीद के बलिदान को कभी नहीं भूलेगी और उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी रहेगी।”
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी बहादुरी और बलिदान ने पूरे देश को गर्व और गम से भर दिया है।
सरकार के इस निर्णय से शहीद के परिवार को कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं पूरे प्रदेश में विनय नरवाल की शहादत को लेकर गहरा शोक और सम्मान का माहौल है।