पंचकूला,24 अप्रैल। पंचकूला से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ा और बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “हो सकता है कुछ दिनों में पाकिस्तान नक्शे से ही मिट जाए।”
डॉ. मिड्ढा का यह बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक रैली में आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, अब उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।”
प्रधानमंत्री के इस बयान का समर्थन करते हुए डॉ. मिड्ढा ने कहा कि “आतंकी घटनाएं अब बर्दाश्त नहीं होंगी। भारत को उकसाने की कोशिश करने वाले देश को इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
जब पत्रकारों ने पूछा कि पाकिस्तान बार-बार आतंक को प्रायोजित करता है, क्या भारत सख्त कदम उठाएगा? इस पर डॉ. मिड्ढा ने कहा, “अब समय आ गया है जब विश्व के नक्शे से पाकिस्तान का नाम ही मिट जाए।”