नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें सिर्फ दो शब्द लिखे थे – “I Kill You”। गंभीर ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी पुलिस को दी और बुधवार को शिकायत दर्ज कराई।
ISIS कश्मीर के नाम से भेजा गया ईमेल
शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि यह धमकी आतंकी संगठन ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है। हालांकि जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस ईमेल की सत्यता, स्रोत और मकसद को लेकर गंभीरता से जांच कर रही हैं। ISIS कश्मीर को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है।
दो बार भेजे गए धमकी भरे ईमेल
जानकारी के अनुसार, गौतम गंभीर को मंगलवार, 22 अप्रैल को दो ईमेल मिले। पहला ईमेल दोपहर के समय और दूसरा शाम को भेजा गया। दोनों मेल में केवल यही संदेश था: “I Kill You”। इस संदेश की सादगी और गंभीरता ने पुलिस को सतर्क कर दिया है।
गंभीर ने मांगी सुरक्षा
गंभीर ने 23 अप्रैल को औपचारिक रूप से दिल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार एवं करीबियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा कड़ी करने की मांग की, जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनके आवास और आने-जाने के रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं। साथ ही, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य खुफिया एजेंसियों को भी इस मामले में शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और IP एड्रेस को ट्रेस करने की प्रक्रिया चल रही है।