चंडीगढ़, 22 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को खेल विभाग की समीक्षा बैठक में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और बेहतर सुविधाएं देने को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कैश अवार्ड्स और स्कॉलरशिप प्रबंधन पोर्टल लॉन्च किया, जिससे खिलाड़ी पारदर्शी और सरल तरीके से लाभ उठा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के स्टेडियमों और खेल नर्सरियों में खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। महिला खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, शौचालय और अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की जीओ बेस्ड हाजिरी प्रणाली और राज्य, जिला व इंटर-नर्सरी स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन का भी निर्देश दिया।
बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक राज्य में 16,305 खिलाड़ियों को करीब 599.43 करोड़ रुपये की राशि कैश अवार्ड्स के रूप में दी गई है। खेल विभाग के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में 245 मिनी ग्रामीण स्टेडियम, 1500 नर्सरियां और 3 राज्य स्तरीय स्टेडियम हैं। लक्ष्य है कि 2025-26 तक नर्सरियों की संख्या बढ़ाकर 2000 की जाए।
मुख्यमंत्री ने पलवल में 100 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर की योजना पर भी चर्चा की, जिसमें क्रिकेट स्टेडियम से लेकर फिटनेस सेंटर और होटल तक की सुविधाएं होंगी।
बैठक में खेल मंत्री गौरव गौतम, प्रमुख सचिव नवदीप सिंह विर्क और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।