चंडीगढ़,22 अप्रैल 2025: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राज्य सरकार से उनकी गिरफ्तारी पर 7 मई तक रो लगाने को कहा है। पंजाब सरकार ने अदालत को आश्वस्त किया है कि इस अवधि के दौरान बाजवा की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी।
हाईकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की है और राज्य सरकार को बाजवा की याचिका पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। अदालत ने सभी पूर्व अंतरिम आदेशों, विशेषकर मीडिया से जुड़े निर्देशों को यथावत लागू रखने का निर्देश दिया है।