Tuesday , 22 April 2025
हरियाणा पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई,

हरियाणा पुलिस की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक: नशा मुक्ति, अवैध इमिग्रेशन व संगठित अपराधों पर कड़ा रुख

चंडीगढ़, 21 अप्रैल: हरियाणा को अपराधमुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

 

बैठक में राज्य के समक्ष खड़ी चुनौतियों जैसे कि हिंसक अपराधों की रोकथाम, आतंकवाद की निगरानी, नशा मुक्त भारत अभियान, अवैध इमिग्रेशन, वाहन चोरी, और संगठित अपराधों पर गहन चर्चा की गई। पुलिस बल की प्रशिक्षण व्यवस्था, विशेष इकाइयों का गठन, और नई आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

 

सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

डीजीपी कपूर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध कट्स को बंद कराया जाए, शराब पीकर और तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का जीवन अनमोल है और इस दिशा में ठोस कदम उठाना जरूरी है।

 

वाहन चोरी और गैंग आधारित अपराधों पर शिकंजा

वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय मानते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष निगरानी टीमें बनाई जाएं और अपराधियों की कार्यप्रणाली को समझते हुए कार्रवाई की जाए। श्री कपूर ने कहा कि रिकवरी दर को बढ़ाना और अपराधियों पर शिकंजा कसना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

 

संगीन अपराधों पर ‘जीरो टॉलरेंस’

डीजीपी ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार के गंभीर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी को पूर्णत: सक्रिय रखा जाए।

 

नशा मुक्त भारत अभियान: खेलों से जोड़ेंगे युवा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह ने कहा कि हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिए खेल गतिविधियों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा। इस वर्ष लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में कम से कम 10,000 युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए और 70 प्रतिशत गांवों व वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया जाए।

 

अवैध इमिग्रेशन और फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई

कपूर ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन के मामलों में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को अधिकतम धनवापसी सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों को इन मामलों की व्यक्तिगत निगरानी करने और परफॉर्मेंस इंडिकेटर निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।

 

तकनीकी निगरानी के लिए NetGrid का इस्तेमाल

राज्य अपराध शाखा की एडीजीपी श्रीमती ममता सिंह ने अधिकारियों से NetGrid प्रणाली का अधिक से अधिक उपयोग करने का आग्रह किया, जिससे जांच प्रक्रिया को तेज और प्रभावी बनाया जा सके।

 

बैठक में एडीजीपी अमिताभ ढिल्लों, आईजी राकेश आर्य, एआईजी हिमांशु गर्ग, कमलदीप गोयल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया कि हरियाणा पुलिस राज्य को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और रणनीतिक तरीके से आगे बढ़ रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *