देश की राजधानी दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा पूरी तरह गरमा गया है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के सियासी ड्रामे के बीच व्यापारियों ने दुकानें बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली में सीलिंग के खिलाफ आज से 2 दिन के लिए बाजार बंद हैं। दिल्ली के चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, नया बाजार, भागीरथ प्लेस, कनॉट प्लेस, लाजपतराय मार्केट समेत तमाम छोटे बड़े बाजारों में दुकानों पर ताले लगे हुए हैं।
4 फरवरी को सभी व्यापारी महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पहुंचकर प्रार्थना करेंगे कि सीलिंग से जल्द राहत दी जाए। हालांकि बंद से कारोबार पर दोहरी मार पड़ने के चलते कई बाजारों ने अलग रास्ता अख्तियार करने का फैसला लिया है।दिल्ली में दो दिन तक बाजार रहेंगे बंद