सिरसा, हरियाणा | 20 अप्रैल 2025 : हरियाणा की राजनीति में इस समय कांग्रेस के भीतर से उठी आवाजें सियासी हलचल मचा रही हैं। सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलकर कांग्रेस नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं और बीजेपी की नीतियों की जमकर सराहना कर राजनीतिक गलियारों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
फेसबुक पोस्ट से मचाया सियासी तूफान
गोकुल सेतिया ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए कांग्रेस हाईकमान को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा कि पार्टी को उन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की खिलाफत करते हैं। उनका कहना है कि ऐसे नेताओं की वजह से पार्टी की छवि और ताकत दोनों को नुकसान पहुंच रहा है।
‘अपने ही लोगों ने की पीठ में छुरा घोंपा’
सेतिया ने सिरसा में खुद के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “मेरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ही कई नेताओं ने मेरी खुलकर खिलाफत की थी।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज वही लोग बड़े कांग्रेस नेताओं के साथ मंच साझा कर रहे हैं और खुद को पार्टी का वफादार बताते हैं।
बीजेपी की नीतियों की तारीफ से कांग्रेस में बढ़ी बेचैनी
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तारीफ कर चर्चा में आए थे, और अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बीजेपी की नीतियों को “विकासोन्मुख और जमीनी” बताया है। उन्होंने लिखा कि सरकार की कई योजनाएं वाकई जनता को राहत देने वाली हैं, और कुछ बातें सीखने लायक हैं।
‘मीटिंग्स में नहीं बुलाया जाता’
विधायक सेतिया ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में नए और मेहनती विधायकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात में हुए हालिया अधिवेशन में उन्हें निमंत्रण तक नहीं मिला।
“अगर हमें पार्टी की बड़ी मीटिंग्स में बुलाया जाता, तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और अनुभव बढ़ता,” उन्होंने दुख जताया।
क्या कांग्रेस में टूट का संकेत?
गोकुल सेतिया के बयानों को लेकर यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी दरार गहराती जा रही है? और क्या यह बगावत किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की तरफ इशारा कर रही है? हाल के दिनों में कई राज्यों में कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी की ओर झुकाव की खबरें सामने आती रही हैं, ऐसे में हरियाणा में भी कुछ बड़ा होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।