Breaking : महाराष्ट्र के नासिक के काटे गली इलाके में रात के समय पथराव हुआ. इसमें तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और 5 वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. बिजली आपूर्ति बाधित होने का फायदा उठाकर भीड़ ने पथराव किया. विवादित धार्मिक स्थल को लेकर फैली अफवाहों के चलते तनाव बढ़ा. 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद भीड़ की संख्या 400 से अधिक थी. नगर निगम ने कोर्ट के आदेश पर 1 अप्रैल को अवैध दरगाह को नोटिस भेजा था. नोटिस में कहा गया कि अवैध निर्माण खुद हटाएं, वरना कार्रवाई की जाएगी.
1 अप्रैल को जारी किया था नोटिस
22 फरवरी को भी नगर निगम ने अनाधिकृत धार्मिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया था। इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया कि पूरा धार्मिक स्थल अनधिकृत है, अतिक्रमण आज पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। नगर निगम ने अदालत के आदेश पर अवैध दरगाह को 1 अप्रैल को नोटिस जारी किया था। नासिक पुलिस ने इलाके में यातायात मार्ग में भी बदलाव किया है।
‘दरगाह हटाकर कराओ मंदिर का निर्माण’
बता दें कि फरवरी में इस कथित अवैध धार्मिक स्थल को लेकर सकल हिंदू समाज ने मांग की थी कि इसे तोड़कर उस जगह पर बजरंग बली का मंदिर बनाया जाए। इसको लेकर हिंदू कार्यकर्ताओं ने शनिवार (22 फरवरी 2025) बड़े विरोध प्रदर्शन का प्लान बनाया था। इसकी भनक लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इसके साथ ही इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया था। विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने कुछ साधु-संतों को भी गिरफ्तार किया था।