मोहाली,15 अप्रैल : पंजाब की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा के 32 बम वाले बयान ने हड़कंप मचा दिया। इस बयान को लेकर जहां सियासी गलियारों में बहस छिड़ी हुई है, वहीं पंजाब पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी क्रम में आज बाजवा से मोहाली के साइबर क्राइम थाने में करीब 6 घंटे तक लंबी पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए बाजवा ने कहा, “मैंने पुलिस के सभी सवालों के जवाब दिए हैं। जब भी बुलाया जाएगा, पेश होऊंगा। यह पूरी तरह सियासी बदले की भावना है। मैं सरकार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।”
हालांकि सूत्रों का कहना है कि बाजवा ने जांच में पूरा सहयोग नहीं किया और 32 बमों की जानकारी के स्रोत को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं दिया। पुलिस का दावा है कि उन्होंने पंजाबियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजवा से जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट इनपुट नहीं मिला।