गुरुग्राम,15 अप्रैल। साइबर क्राइम मानेसर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो चाइना के टेलीग्राम ग्रुपों के जरिए साइबर ठगी का जाल फैला रहा था। आरोपी हर दिन रेवाड़ी से गुरुग्राम आकर फर्जीवाड़े की गतिविधियों को अंजाम देता था। पुलिस ने सूचना के आधार पर वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी में रेड कर आरोपी हर्ष को पकड़ा। उसके कब्जे से भारी मात्रा में ठगी से जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
कोरियर से मंगवाता था सिम, कोड बताकर करता था रिसीव
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हर्ष टेलीग्राम के चाइनीज ग्रुपों से जुड़कर ठगी के लिए मोबाइल सिम कार्ड मंगवाता था। ये सिम कोरियर कंपनी के जरिए भेजे जाते थे, जिन्हें प्राप्त करने के लिए वह एक खास कोड बताता था। आरोपी के पास से पुलिस ने 47 एटीएम कार्ड, 46 मोबाइल सिम, 11 बैंकों की चेकबुक, लैपटॉप, मोबाइल, गोल्ड बिस्किट और गोल्ड चेन भी बरामद की हैं।
रेड के दौरान भागने की कोशिश, पुलिस ने मौके पर दबोचा
मानेसर साइबर थाना टीम ने सफायर मॉल के पास स्थित सोसाइटी के फ्लैट नंबर-3 में छापा मारा। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के कोसली निवासी हर्ष के रूप में हुई है।
क्रिप्टो करेंसी के जरिए लेता था रकम, कई खुलासे बाकी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लोगों को ऑनलाइन टास्क देकर उनसे ठगी करता था और ठगी की रकम क्रिप्टो करेंसी में लेता था। आरोपी के पास से बरामद सिम कार्ड उसके नाम पर नहीं हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये सिम कौन उपलब्ध करवा रहा था और इन्हें कहां से कोरियर किया जाता था।
पुलिस प्रवक्ता ASI संदीप बोले— जाँच जारी, हो सकते हैं बड़े खुलासे
ASI संदीप ने बताया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यह पूरा रैकेट एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है जो देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस ठग ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।