बुलढाणा, महाराष्ट्र: मुंबई-नागपुर हाईवे (NH-53) पर बुलढाणा जिले के आमसरी गांव के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मध्यप्रदेश परिवहन की एक यात्री बस और ईंटों से भरी मेटाडोर की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा इतना भयानक था कि मेटाडोर पूरी तरह चकनाचूर हो गई और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों में मेटाडोर के तीन सवार और बस का एक यात्री शामिल है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गंभीर घायलों को खामगांव के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की सख्त ज़रूरत की ओर इशारा करता है।