Wednesday , 16 April 2025
हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात

हरियाणा को पीएम मोदी की सौगात: हिसार और यमुनानगर में 14 अप्रैल को करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

हिसार/यमुनानगर, 13 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह हिसार और यमुनानगर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा के लिहाज से पूरे कार्यक्रम स्थल को नो-फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

🔹 मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

  • सुबह 10:05 बजे: पीएम का विमान हिसार एयरपोर्ट पर लैंड करेगा

  • 10:15 बजे: हिसार से अयोध्या उड़ान सेवा का शुभारंभ और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला

  • 12:30 बजे: यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट और बायोगैस प्लांट की आधारशिला, जनसभा को संबोधन

🔹 प्रमुख घोषणाएं और परियोजनाएं:

  • 410 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल भवन – हिसार एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं और कनेक्टिविटी

  • 8,470 करोड़ का थर्मल पावर प्रोजेक्ट – यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई यूनिट से बिजली आपूर्ति होगी बेहतर

  • बायोगैस प्लांट – गोबरधन योजना के तहत 2,600 MT उत्पादन क्षमता वाला प्लांट

  • रेवाड़ी बाईपास परियोजना – 1,070 करोड़ की लागत से 14.4 KM लंबा बाईपास, यात्रा समय में भारी कटौती

🔹 सुरक्षा और प्रबंधन:

  • हिसार और यमुनानगर में एसपीजी, केंद्रीय बल और हरियाणा पुलिस की तैनाती

  • सभा स्थल पर 44 सेक्टर, 44,000 लोगों की बैठने की व्यवस्था

  • 45 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, 23 पुलिस नाके, 7 एंबुलेंस, डॉक्टरों की टीम मुस्तैद

🔹 खास उपस्थिति:

सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू, राज्य मंत्री मुरली मोहोल और हरियाणा के अन्य मंत्री पीएम के साथ मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के इस दौरे से हरियाणा को विकास की नई उड़ान मिलने जा रही है, जिससे न केवल राज्य की अवसंरचना को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *