फरीदाबाद, 13 अप्रैल: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शारदा राठौर एक बड़ी ठगी का शिकार हो गई हैं। राठौर ने आरोप लगाया है कि उनसे 10 लाख रुपए की ठगी की गई। मामला विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान का है, जब एक शख्स ने उन्हें बड़े कांग्रेस नेताओं से मिलवाने और उनके सोशल मीडिया कैंपेन को मैनेज करने का झांसा दिया।
शारदा राठौर, जो फरीदाबाद की बल्लभगढ़ सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं, ने बताया कि चुनाव के समय उनकी मुलाकात बृजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति से हुई। शर्मा ने खुद को पार्टी के बड़े नेताओं का करीबी बताकर भरोसा दिलाया और अपने परिवार की सरकारी पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए उनसे 10 लाख रुपए की मांग की।
पुलिस के अनुसार, शारदा राठौर ने बताया कि शर्मा ने न तो किसी नेता से मुलाकात करवाई और न ही सोशल मीडिया कैंपेन का कोई काम किया। जब राठौर ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें दो चेक दिए गए जो बाद में बाउंस हो गए। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि टिकट कटने के बाद राठौर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रही थीं। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था। यह मामला अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।