फिरोजपुर, 13 अप्रैल: पंजाब में आतंकी नेटवर्क पर एक और बड़ी चोट करते हुए फिरोजपुर काउंटर इंटेलिजेंस ने दो खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी—जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह—कुख्यात आतंकवादी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे हैं, जो जर्मनी से पूरे मॉड्यूल को संचालित कर रहा था। ढिल्लों का संबंध कुख्यात गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी बताया जा रहा है।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इस कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इससे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की पंजाब में शांति भंग करने की साजिश को बड़ा झटका लगा है।
बरामद सामान में शामिल हैं:
-
1 आईईडी (2.8 किलोग्राम)
-
1.6 किलोग्राम आरडीएक्स
-
1 रिमोट कंट्रोल डिवाइस
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जब्त आईईडी का इस्तेमाल किसी बड़े आतंकी हमले में किया जाना था। मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहाली स्थित PS SSOC में विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गोल्डी ढिल्लों पर पहले से ही एनआईए द्वारा ₹10 लाख का इनाम घोषित है। पुलिस अब मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। इस सफलता को पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।