अम्बाला/चंडीगढ़, 13 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वक्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में देखने का शौक है, जिसमें सड़कों पर आग लगे, दुकानें जलें और लोग एक-दूसरे से लड़ते रहें।” विज ने कहा कि यह सब देखना उनका शौक बन चुका है और कुछ महीनों में वह इस तरह की ‘एक्शन मूवी’ दोहराती रहती हैं।
पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले चंदा मामा की कहानियां आती थीं, अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती हैं। उनका काम है झूठी और मनगढंत कहानियां बनाना।”
वहीं, मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा द्वारा एनआईए के समक्ष पाकिस्तान की भूमिका उजागर करने पर विज ने कहा, “अब यह आतंकी तोते की तरह बोलेगा और सच्चाई उगलेगा कि किसके कहने पर 166 निर्दोषों की जान ली गई।”