कुरुक्षेत्र,13 अप्रैल। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक सनसनीखेज मुठभेड़ के दौरान CIA-2 की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को काबू किया है। इन बदमाशों पर शाहाबाद स्थित एक आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने का आरोप है। देर रात करीब 1 बजे हुई इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और फिलहाल उनका इलाज LNJP अस्पताल में जारी है।
CCTV में कैद हुई थी फायरिंग की वारदात
10 अप्रैल की रात शाहाबाद के आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग की घटना CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि फायरिंग की इस वारदात के पीछे गिरफ्तार आरोपी ही थे।
गुप्त सूचना से मिली सफलता
CIA-2 टीम को सूचना मिली थी कि शाहाबाद के रावा गांव के पास दो संदिग्ध युवक हथियारों के साथ बाइक पर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत बराड़ा रोड के रास्ते रावा गांव की ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिया के पास दो युवक संदिग्ध हालत में नजर आए। पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी।
आरोपियों की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल वर्मा (निवासी शिव कॉलोनी, रादौर) और इमरान खान उर्फ मलिक उर्फ तालिबान (निवासी गांव सांघीपुर, यमुनानगर) के रूप में हुई है। इनके पास से एक बिना सिम वाला मोबाइल और बाइक बरामद की गई है।
फायरिंग के पीछे की साजिश का खुलासा
CIA-2 प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने ही आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार उपलब्ध कराए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने सेंटर की रेकी भी की थी। पुलिस अब दोनों को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ करेगी।