Saturday , 19 April 2025
तहव्वुर राणा से सीलबंद कमरे में शुरू हुई पूछताछ, NIA करेगी पूरी साजिश का खुलासा

तहव्वुर राणा से सीलबंद कमरे में शुरू हुई पूछताछ, NIA करेगी पूरी साजिश का खुलासा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025:  26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से अब NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने औपचारिक रूप से पूछताछ शुरू कर दी है। दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय के हाई-सिक्योरिटी सेल में राणा को रखा गया है, जहां प्रतिदिन उससे 15 से 20 सवाल पूछे जा रहे हैं।

एनआईए ने तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली 18 दिन की हिरासत में तुरंत पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, राणा फिलहाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, लेकिन एजेंसी की स्पेशल टीम उसके मौन को तोड़ने के लिए कड़ी रणनीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और रॉ (RAW) के अधिकारी भी पूछताछ में शामिल होंगे।

राणा को एनआईए मुख्यालय के एक 14×14 फीट के सेल में रखा गया है, जिसमें CCTV निगरानी, एक बिस्तर और शौचालय की सुविधा है। इस हाई-सेक्योरिटी कमरे में केवल 12 अधिकृत अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। पूछताछ कक्ष को पूरी तरह से सील किया गया है और प्रत्येक जवाब को वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए दस्तावेजीकृत किया जा रहा है।

पूछताछ के शुरुआती चरण में राणा से उसकी शैक्षिक पृष्ठभूमि, परिवार, नागरिकता और व्यवसाय से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं। वहीं आगे के चरण में उससे डेविड कोलमैन हेडली से संबंध, उसकी इमिग्रेशन फर्म, और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से जुड़े नेटवर्क पर विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

NIA को उम्मीद है कि राणा से पूछताछ में ISI और लश्कर-ए-तैयबा के बीच के गहरे रिश्तों और 26/11 हमले की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा। यह पूछताछ देश की सुरक्षा और न्याय प्रक्रिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *