हरियाणा महिला कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश महासचिव बीबो इंदौरा ने फतेहाबाद के रेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकार के बजट को जनता की उम्मीदों के विपरीत बताया है। उन्होंने कहा,कि आज बजट में महिलाओं के लिए कुछ नहीं है, न किसानों को किसी प्रकार के लाभ का जिक्र किया गया है और ना हीं रोजगार को लेकर बजट में कोई विशेष प्रावधान रखा गया है। राजस्थान में 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए महिला कांग्रेस नेता ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जुमलो वाली नीति को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि,भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े जुमले और लॉलीपॉप देकर जनता को बरगलाकर वोट हासिल किए, लेकिन जनता को भाजपा का असली चेहरा अब मालूम हो चुका है। ऐसे में अब राजस्थान लोकसभा में आये नतीजों जैसा हाल हरियाणा में भी भाजपा का होने वाला है। क्यूंकि हरियाणा में तो भाजपा ने कुंआरों के रिश्ते करवाने और बिहार, यूपी से बहुएँ लाकर तक देने का वादा कर डाला था। ऐसे अब भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और अब जनता भाजपा के खिलाफ वोट कर रही है।