मोहाली (ज़ीरकपुर), 10 अप्रैल: मोहाली के जीरकपुर इलाके में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की छापेमारी में पांच पीड़ित युवतियों को छुड़ाया गया, वहीं तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें स्पा सेंटर का मालिक, मैनेजर और एक ग्राहक शामिल हैं।
ढकौली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सीक्रेट सूचना के आधार पर ढकौली थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर पर रेड डाली। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से पांच युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। युवतियों की पुलिस थाने में वेरिफिकेशन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
मौके से दो गिरफ्तार, मालिक फरार
पुलिस ने मौके से मैनेजर दिनेश शर्मा (निवासी पानीपत) और ग्राहक सुनील शर्मा को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया, जबकि स्पा सेंटर का मालिक सतनाम सिंह (निवासी अंबाला) फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी प्रीत कंवर सिंह ने दी जानकारी
डीएसपी (प्रोबेशन) एवं एसएचओ प्रीत कंवर सिंह ने बताया कि यह कारोबार पिछले पांच-छह महीनों से चल रहा था। स्पा मालिक खुद कम आता था और अधिकतर काम मैनेजर के जरिये संचालित करता था। पुलिस की यह कार्रवाई स्पा सेंटर की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश है।