Monday , 14 April 2025
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने वायरस को लेकर दी जनता को राहत, कहा चिंता की बात नहीं

रेवाड़ी को मिलने जा रहा है 200 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किया भूमि निरीक्षण

रेवाड़ी/चंडीगढ़, 10 अप्रैल – हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने आज रेवाड़ी जिले में प्रस्तावित 200 बेड के अस्पताल के लिए चिन्हित की जा रही भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गांव सहबाजपुर खालसा और बेरियावास के संभावित स्थलों का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से विस्तृत बातचीत की। उन्होंने स्थल की उपयुक्तता, परिवहन सुविधा और आसपास की जनसंख्या जैसे कई अहम बिंदुओं पर जानकारी ली।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “प्रदेश सरकार लोगों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। रेवाड़ी में बनने वाला यह नया अस्पताल न सिर्फ जिले बल्कि आसपास के गांवों के नागरिकों के लिए भी एक बड़ी सौगात होगा।”

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि का अंतिम चयन होते ही रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी, और फिर तय समय-सीमा में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

 

इस दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र दहिया और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान भी मौजूद रहे।

 

यह प्रस्तावित अस्पताल न केवल रेवाड़ी की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा भी उनके नजदीक उपलब्ध कराएगा – जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *