LPG Cylinder Price Hike: महंगाई का असर आम आदमी पर अब और गहरा हो गया है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे घरेलू और उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर लेने वालों को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को इस बढ़ोतरी की घोषणा की।
इस वृद्धि के बाद, सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी। वहीं, उज्जवला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये हो जाएगी।
यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें उच्चतम स्तर पर हैं, और इसके असर से महंगाई में और इजाफा हो सकता है। मंत्री ने बताया कि यह बढ़ोतरी उज्जवला और सामान्य श्रेणी दोनों के उपभोक्ताओं पर लागू होगी।