सोनीपत,07 अप्रैल : हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! दिल्ली से सोनीपत तक मेट्रो सेवा का विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। इस परियोजना के तहत दिल्ली के रिठाला से नरेला-नाथूपुर होते हुए मेट्रो लाइन को सोनीपत के सेक्टर-7 तक लाया जाएगा। इसके लिए जमीन का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है, और पटवारी नियुक्त किए गए हैं जो तकनीकी पहलुओं का आकलन करेंगे।
हरियाणा सरकार ने इस मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। अगर केंद्र से मंजूरी मिल जाती है, तो यह मेट्रो सेवा सोनीपत में शहरी और औद्योगिक विकास को एक नया आयाम देगी। खासकर कुंडली, नाथूपुर और सेक्टर-7, सेक्टर-15 जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक मेट्रो पहुंचाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) भेजी जाएगी, और यदि यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो मेट्रो सेवा सोनीपतवासियों के लिए एक नई सुविधा बनकर उभरेगी। मेट्रो के आगमन से यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और सोनीपत का शहरी परिवहन नेटवर्क भी सशक्त होगा।