पंचकूला/चंडीगढ़: अगर आप 5 या 6 अप्रैल को चंडीगढ़ से पंचकूला की ओर सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। चंडीगढ़ पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि हाउसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग दो दिनों तक बंद रहेगा। यह बंदी वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई लाइन के अपग्रेडेशन कार्य के चलते की जा रही है।
पुरानी पाइपलाइन को हटाकर नई उच्च क्षमता वाली पाइपलाइन डाली जा रही है, जिससे भविष्य में जलापूर्ति अधिक प्रभावी हो सके। इस कारण से इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से डायवर्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने वाहन चालकों को सुझाव दिया है कि वे सेक्टर 17/18 चौक से न होकर रेलवे स्टेशन के रास्ते चंडीगढ़ की ओर जाएं। वहीं, यमुनानगर हाईवे से आने वाले वाहन माजरी चौक, बेलाविस्टा चौक होते हुए पुराना पंचकूला मार्ग चुन सकते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।