फरीदाबाद 3 अप्रैल : फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस को भेजे गए ई-मेल में “अल्लाह हू अकबर” लिखते हुए विस्फोट की चेतावनी दी गई। धमकी भरे ई-मेल के मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
डीसी विक्रम यादव ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद बम स्क्वायड और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर की गहन जांच की। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह धमकी फर्जी साबित हुई।
डीसी ने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साइबर टीम इस मेल की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
फर्जी धमकी के कारण कई घंटों तक लघु सचिवालय में कामकाज ठप रहा, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही धमकी देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।