यमुनानगर , 1 अप्रैल: हरियाणा सरकार द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए की जा रही कड़ी कार्रवाई के तहत जिला यमुनानगर में 1692 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 1 वाहन को सीज किया गया और 7 वाहनों के चालान काटकर कुल 4.32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सख्त निगरानी और प्रशासन की तत्परता
खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक श्री के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीमों ने यह कार्रवाई की। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
एसडीएम स्तर पर की गई कार्रवाई
- छछरौली: 946 वाहनों की जांच की गई।
- जगाधरी: 169 वाहनों की जांच में 1 वाहन सीज कर 4.26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
- रादौर: 466 वाहनों की जांच में 7 वाहनों का चालान कर 6 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
- व्यासपुर: 111 वाहनों की जांच की गई।
अवैध खनन पर कड़ी नजर
यमुना नदी क्षेत्र समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन करने वालों पर प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।