पटियाला, 30 मार्च: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने चैत्र नवरात्रि के पहले दिन पटियाला स्थित प्राचीन मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। सिसोदिया ने अपनी आधिकारिक ‘X’ पोस्ट पर मंदिर में अपनी पूजा की झलकियां साझा की और नवरात्रि के महत्व को बताया।
उन्होंने लिखा, “नवरात्रि सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई से जुड़ने का समय है। यह नौ दिन होते हैं जब हम शक्ति की विभिन्न रूपों को महसूस करते हैं।” सिसोदिया ने मां काली के दर्शन को एक अलौकिक अनुभव बताया और कहा कि मंदिर में प्रवेश करते ही मन को शांति मिलती है और एक अद्भुत ऊर्जा का एहसास होता है।
अपने पोस्ट में सिसोदिया ने मां से प्रार्थना की कि सभी के जीवन में खुशहाली, शांति, स्वास्थ्य, और समृद्धि हो। उन्होंने पंजाब की प्रगति और देश की उन्नति की भी कामना की।
इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हिंदू नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और इन त्योहारों को भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक बताया।