चंडीगढ़,24 मार्च: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का आज (24 मार्च, सोमवार) दूसरा दिन है। आज राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के भाषण पर चर्चा होगी, लेकिन सत्र हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है। विपक्षी पार्टियां किसानों के मुद्दे और पटियाला में सेना के कर्नल पर हुए हमले के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को, यानी बजट सत्र के पहले दिन, ऐसा पहली बार हुआ कि सदन में पंजाब के राज्यपाल के भाषण को सांकेतिक भाषा के माध्यम से भी प्रसारित किया गया।
सवेरे 11 बजे शुरू होगी कार्यवाही
आज सत्र सवेरे 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान ‘आप’ विधायक कुण्वर विजय प्रताप सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत अमृतसर उत्तरी हलके की 12 पंचायतों में शहरी सुविधाओं की दयनीय हालत का मुद्दा उठाएंगे। इसके साथ ही, रूपनगर के विधायक राघव चड्ढा घनौली (रूपनगर) स्थित थर्मल प्लांट से गुजरने वाले संकीर्ण रास्तों पर भारी वाहनों के कारण आम जनता को हो रही समस्याओं का मुद्दा उठाएंगे।
इसके अलावा, व्यापारिक समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, क्योंकि आज भी विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
मान सरकार की एक्साइज नीति के तहत कितना हुआ राजस्व संग्रह?
इससे पहले, हरपाल चीमा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, “साल 2025-26 के दौरान मान सरकार की कैबिनेट द्वारा बनाई गई एक्साइज नीति के तहत ₹11,020 करोड़ का राजस्व एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके अलावा ई-टेंडरों की प्रक्रिया की शुरुआत के तहत 207 शराब विक्रेता समूह बनाए गए थे। इनमें से 179 समूहों को खरीदी जा चुकी है। सरकार ने इन 179 शराब विक्रेता समूहों से ₹7,810 करोड़ का राजस्व एकत्रित होने का अनुमान था, लेकिन मान सरकार की एक्साइज नीति के तहत इन 179 शराब विक्रेता समूहों से ₹8,680 करोड़ का राजस्व एकत्र हुआ है।”
कांग्रेस द्वारा किया गया था वॉकआउट
पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 21 मार्च को शुरू हुआ था। इस दौरान विपक्षी पार्टियों द्वारा किसानों और कर्नल पर हमले के मुद्दे को लेकर विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने राज्यपाल के भाषण का बायकॉट किया था।
26 मार्च को पेश होगा पंजाब का बजट
पंजाब का बजट 26 मार्च बुधवार को पंजाब विधानसभा में पेश होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री हरपाल चीमा संसद में पंजाब बजट 2025-26 पेश करेंगे।