Saturday , 5 April 2025

हरियाणा बजट 2025: रणदीप सुरजेवाला ने बताया ‘झूठ और छल का पुलिंदा’

चंडीगढ़, 17 मार्च 2025 – हरियाणा विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सख्त आलोचना का सामना कराया। उन्होंने इस बजट को ‘झूठ और छल का पुलिंदा’ करार देते हुए भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

 

खाली झोला वाला बजट” – सुरजेवाला

सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने आज बजट भाषण में मैथिली शरण गुप्त की कविता का जिक्र किया, लेकिन क्या उन्होंने यह भी सोचा कि इस कविता का सार क्या है? गुप्त जी ने लिखा था – ‘कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रहकर कुछ नाम करो।’ लेकिन इस बजट में न कोई ठोस नीति है, न कोई विजन।”

 

उन्होंने इस बजट को “नाउम्मीदी का पुलिंदा” बताते हुए कहा कि इसमें सिर्फ खोखले वादे हैं और कोई ठोस समाधान नहीं है। बेरोजगारी, महंगाई, किसान, युवा और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

 

जनता से छलावा, सिर्फ प्रवचन”

सुरजेवाला ने कहा कि यह बजट दिशा-हीन और खोखला है, जिसमें न तो वर्तमान की समस्याओं का समाधान है और न ही भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट योजना। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बजट केवल “प्रवचन और जुमलों” का पुलिंदा है, जो आम आदमी को राहत देने में पूरी तरह विफल रहेगा।

 

बेरोजगारी और महंगाई पर सरकार चुप क्यों?

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए क्या प्रावधान किया है? महंगाई पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? किसानों और मजदूरों की मदद के लिए क्या कोई नई योजना पेश की गई है? इन सभी सवालों का जवाब बजट में नदारद है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *