अम्बाला/चंडीगढ़, 17 मार्च – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के दो सरकारी स्कूलों के लिए ₹1 करोड़ की राशि स्वैच्छिक कोष से जारी की है। इस राशि से बीसी बाजार और रामबाग रोड स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नए कमरों, शौचालयों, सीढ़ियों और अन्य मरम्मत कार्यों का निर्माण होगा।
रामबाग रोड स्कूल में पांच नए कमरे
स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से कक्षाओं की कमी हो गई थी।
₹50 लाख की राशि से पांच नए कमरे बनाए जाएंगे।
नए शौचालय और सीढ़ियों का भी निर्माण किया जाएगा।
इस स्कूल में 750 से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जिन्हें इस फैसले से बड़ा लाभ मिलेगा।
बीसी बाजार स्कूल में आठ नए कमरे
मंत्री अनिल विज ने ₹50 लाख की राशि इस स्कूल के लिए भी जारी की।
पुराने तीन कमरों को तोड़कर नए बनाए जाएंगे और पांच नए कमरे जोड़े जाएंगे।
स्कूल में डबल स्टोरी बिल्डिंग तैयार होगी।
नई सीढ़ियां, नालियों की मरम्मत और अन्य निर्माण कार्य भी होंगे।
विद्यार्थियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
इन दोनों स्कूलों में सुधार होने से सैकड़ों छात्रों को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा। दोनों स्कूल शहर के प्रमुख इलाकों में स्थित हैं और आसपास की कालोनियों के छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करते हैं।
मंत्री अनिल विज ने कहा, “विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। इस बजट से दोनों स्कूलों का कायाकल्प होगा और छात्रों को नए कमरे, शौचालय और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।”