गुरूग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में हुई छात्र प्रदुमन की हत्या और यमुनानगर में स्कूल मेंं हुई प्रिंसीपल की हत्या से डरे सहमे गुरूजी अपने लगभग 450 स्कूलों पर ताला जड़कर अम्बाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके निवास पर मिले और ज्ञापन के माध्यम से मंत्री को अपना दुखड़ा बताया। फैडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशनस के बैनर तले राज्य प्रधान कुलभूषण शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधीमंडल ने स्कूलों के सामने पेश आ रही समस्याओं से विज को अवगत करवाया। खास बात ये रही, कि जिस दौरान विज की इन स्कूल संचालकों से बातचीत हो रही थी वहां उसी वक्त परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार भी पहुंच गए,जिससे स्कूलों की ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी समस्याओं पर भी बात हो गई। प्रधान कुलभूषण शर्मा ने मंत्रियों को बताया, कि जिस तरह से रेयान और यमुनानगर की हत्याओं में छात्रों की भूमिका सामने आई है, उससे स्कूलों के टीचर, प्रबंधक, प्रिंसीपल व अन्य स्टाफकर्मी काफी डरे हुए हैं। गलती कोई और करता है और सजा स्कूल मैनेजमेंट या प्रिंसीपल को मिलती है, जो ठीक नहीं है। ऐसे में बाल अधिकारों की बात करने वाले आयोगों के सदस्य जांच के नाम पर और दबाव बनाते हैं। जिससे माहौल काफी प्रेशर वाला हो गया है। इससे बच्चों की शिक्षा का स्तर प्रभावित हो सकता है और गुरू- शिष्य अदब की पुरानी परंपरा पर भी खतरा मंडरा रहा है। सरकार इस बारे में कोई ठोस कदम उठाए और ऐसा माहौल प्रदान करे की टीचर बिना किसी दबाव या डर के बच्चों को पढ़ा सकें। इस बारे में सरकार को कोई ठोस कानून भी बनाना चाहिए जिस पर सरकार तुरंत विचार करे अन्यथा स्कूलों के हालात काफी खराब हो सकते हैं।